newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

तीन आरोपियों ने की थी घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़

बन्द होते दिख रहे अभियुक्त के बचाव के रास्ते

रामपुर। टांडा में एक घर में घुसकर कथित रूप से महिला के साथ छेड़खानी के तीन आरोपियों के बचाव के रास्ते बंद होते दिख रहे हैं। इनमें से एक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस के अनुसार एक महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 28 मई 2023 को परिवार के सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम में हल्द्वानी गए हुए थे। वह घर पर अकेली थी। देर शाम करीब 09.00 बजे कस्बा टाण्डा के मौ0 आजाद नगर निवासी इनाम अली पुत्र दायम अली, अनस पुत्र अब्दुल मलिक व फईम अख्तर ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर चले गए। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी अनस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि अन्य दो फरार हो गए।

पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी इनाम अली ने न्यायालय जनपद रामपुर अदालत में राहत हेतु अग्रिम जमानत प्रथम प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जो दिनांक 16/06/2023 एवं द्वितीय अग्रिम जमानती प्रार्थना पत्र 06/07/2023 को खारिज कर दिया गया था। बताया गया है कि इसी बीच विवेचक ने तथ्य जुटा कर धारा 376(2)(N) की बढ़ोतरी की, जबकि अग्रिम कारवाई प्रचलित है। उसके बाद अभियुक्त ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद का रुख किया और अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। दिनांक 24/07/2023 को मेरिट के आधार पर अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज हो गया, जिस कारण अभियुक्त के बचाव के रास्ते बन्द होते दिख रहे हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। फहीम ने भी हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया है मगर अभी पेंडिंग है। वहीं महिला का यह भी आरोप है कि अपने आप को वकील बताने वाले इनाम अली नाम के इस दलाल के पास न तो कोई चेंबर है और न ही कोई डिग्री।

Posted in ,

Leave a comment