ढकरिया बीट में अवैध रूप से काटे गए यूकेलिप्टस के 57 पेड़ों में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: डीएफओ
काशीवाला में नर्सरी के निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर डीएफओ ने जताई नाराजगी
वन रक्षक सस्पेंड जबकि वन दरोगा पर वरिष्ठ अधिकारी अब तक मेहरबान!

बिजनौर/बढ़ापुर। आरक्षित वन क्षेत्र से काटे गए पेड़ों की जांच करने मौके पर पहुँचे प्रभागीय वनाधिकारी ने साहुवाला वन रेंज के अंतर्गत आने वाली कांशीवाला नर्सरी का निरीक्षण कर कमी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
बढ़ापुर वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र में बीती करीब दो सप्ताह पहले काटे गए यूकेलिप्टस के पेड़ों की जांच करने के लिये प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष पांडे व उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव चौधरी ढकरिया बीट के कक्ष संख्या एक में पहुँचे और घटना का स्थलीय निरीक्षण किया। बताते चलें कि ढकरिया बीट के कक्ष संख्या एक में यूकेलिप्टस के 57 पेड़ों का कटान विभाग क़बूल कर रहा है, जबकि विभागीय सूत्रों की माने तो उक्त स्थान से यूकेलिप्टस के 130 पेड़ों का कटान किया गया है, जिसमें बीट पर तैनात वन रक्षक व वन दरोगा संलिप्त है। इसके चलते हुए विभाग द्वारा जांच करने व उसमें दोषी पाए जाने पर वन रक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि वन दरोगा पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अभी तक मेहरबान हैं। फ़िलहाल पेड़ों की यह संख्या विभागीय पोल खोलने के लिये काफी है कि रक्षक ही भक्षक बन चुके हैं। पेड़ों के अवैध रुप से कटान किये जाने की जांच को दोनों अधिकारियों ने नजीबाबाद वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली साहुवाला वन रेंज की कांशीवाला नर्सरी का निरीक्षण किया। बताते चलें कि नर्सरी तक पहुचने के लिये ही दोनों अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कच्चे मार्ग के कारण कीचड़ से भरे रास्तों से होते हुए जब दोनों अधिकारी नर्सरी पहुँचे और वहां पर नर्सरी से संबंधित रजिस्टर मांगा तो साहुवाला रेंजर बगले झांकते नजर आए। नर्सरी इंचार्ज के मौके पर न मिलने के कारण प्रभागीय वनाधिकारी खफा हो गये। निरीक्षण करते हुए पौध के सही से रख रखाव न होने के कारण प्रभागीय वनाधिकारी को गुस्सा आ गया, जिसके चलते हुए पूरी नर्सरी का निरीक्षण किया गया। साथ ही पौधों के रख रखाव व उनके सही तरीके से रोपड़ के लिये विभाग द्वारा बताई गई तकनीक के आधार पर ही रोपड़ करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि बढ़ापुर वन रेंज के ढकरिया बीट के कक्ष संख्या एक में 57 पेड़ों के अवैध रूप से कटान का मामला सही पाया गया है। मौके से काटे गए 15 पेड़ों का प्रकाष्ठ बरामद किया जा चुका है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Leave a comment