newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मोटा फीलगुड करने के बाद छोड़ने का मामला बना चर्चा का विषय

आरक्षित वन क्षेत्र में बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति की एंट्री पर है रोक

जंगल में मंगल करते पकड़ा गया प्रेमी युगल

बिजनौर। आरक्षित वन क्षेत्र के भीतर प्रेमालाप कर रहे एक प्रेमी युगल को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़कर मोटा फीलगुड करने के बाद छोड़ने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

शुक्रवार को देर शाम बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ बढ़ापुर वन रेंज कार्यालय के समीप आरक्षित वन क्षेत्र में प्रेमालाप कर रही थी कि उसी समय एक वन विभाग के कर्मचारी की उन पर नजर पड़ गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारी द्वारा तत्काल उच्च अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद बढ़ापुर वन रेंज के उक्त अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर प्रेमालाप कर रहे प्रेमी युगल को पकड़ लिया। प्रेमी युगल द्वारा परिवार सहित गांव बिरादरी में बदनामी का हवाला देकर छोड़ने की मिन्नतें की गई, परन्तु प्रेमी युगल की कोई सुनवाई नहीं की गई।

बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रेमी युगल ने अपनी गलती की सजा बतौर जुर्माना देने की पेशकश की, जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी तैयार हो गए और मोटा फीलगुड करने के बाद प्रेमी युगल को छोड़ दिया गया। प्रेमी युगल से मोटी रकम ऐंठने का मामला नगर में चर्चा का विषय बन गया। इस बाबत जब बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर जितेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कोई घटना उनकी जानकारी में नहीं है। उन पर लगे सारे आरोप निराधार हैं।

गौरतलब है कि बढ़ापुर नगर की सीमा से सटे आरक्षित वन क्षेत्र में प्रेमी युगल द्वारा प्रेमालाप करने का मामला आम हो गया है। सूरज ढलने के साथ ही बढ़ापुर कोटद्वार मार्ग पर प्रेमालाप करते हुए प्रेमी युगल के दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खुलेआम देखा जा सकता है। एक ओर जहां वन विभाग आरक्षित वन क्षेत्र में बिना अनुमति किसी भी व्यक्ति के न जाने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर यह प्रेमी युगल लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर प्यार की पींगे बढ़ाते नजर आते हैं।

Posted in ,

Leave a comment