newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ग्रामीणों की भीड़ देखकर गन्ने के खेत में भागा गुलदार

अस्थाई गौशाला में घुसकर गुलदार ने किया गाय पर हमला

सूर्यास्त के बाद गुलदार प्रभावित क्षेत्र में न जाने की सलाह

मालिक को बचाने के लिये गुलदार से भिड़ कर कुत्ते ने गंवाई जान

बिजनौर। रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हरकिशनपुर में गुलदार के चंगुल से अपने मालिक को छुड़ाते कुत्ते की जान चली गई। आबादी के नजदीक हुई इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है।

रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव हरकिशनपुर निवासी भूदेव सिंह पुत्र नन्हे सिंह शुक्रवार शाम त्रिखुंटी मंदिर जा रहा था। इस दौरान भूदेव सिंह का जर्मन शेफर्ड प्रजाति का पालतू कुत्ता भी आगे चल रहा था। मंदिर के निकट किसान महीपाल सिंह के खेत से निकलकर आए गुलदार ने भूदेव पर हमला कर दिया। भूदेव के चिल्लाने पर कुत्ता गुलदार पर टूट पड़ा और अपने मालिक को गुलदार के चंगुल से छुड़ा लिया। इस बीच शोर सुनकर लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ को देखकर गुलदार गन्ने के खेत में भाग गया। इधर गुलदार के हमले में गंभीर घायल कुत्ते ने दम तोड़ दिया। घायल भूदेव को भी निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सूर्यास्त के बाद गुलदार प्रभावित क्षेत्र में न जाने की सलाह

ग्राम प्रधान हुकुम सिंह, मदनपाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, हेतराम सिंह, बनवारी सिंह आदि ने बताया कि आबादी के पास अक्सर गुलदार देखा जा रहा है। आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी ने मौके पर पहुंचना गवारा नहीं समझते। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे उपक्षेत्रीय वनाधिकारी सरोप सिंह रावत व सेक्शन इंचार्ज जगत सिंह राणा ने शीघ्र पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़ने का आश्वासन देते हुए सूर्यास्त के बाद गुलदार प्रभावित क्षेत्र में न जाने की सलाह दी है।

इस बीच थाना नांगल क्षेत्र के ग्राम तिसोतरा के समीप रात्रि में बाइक से अपनी रिश्तेदारी में गौसपुर जा रहे युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। नांगल क्षेत्र में कई लोगों पर गुलदार के हमले की घटनाएं पूर्व में भी ही चुकी हैं। वहीं मंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बादशाहपुर के समीप पेड़ के नीचे बैठे गुलदार का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

अस्थाई गौशाला में घुसकर गुलदार ने किया गाय पर हमला

इसके अलावा राजा का ताजपुर क्षेत्र के ग्राम पोटी की अस्थाई गौशाला में गुलदार ने गाय को अपना निशाना बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आवाज सुनकर गौशाला में गाय की देखभाल करने वाले नितिन, सुनील, अनिल कुमार ने गुलदार को देखकर कर शोर शराबा मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गांव वाले लाठी डंडे लेकर गौशाला पर पहुंचे। पशु चिकित्साक को बुला कर गाय का इलाज शुरू करा दिया गया। क्षेत्र में गुलदार के घूमने से दहशत का माहौल बना हुआ है

क्योंकि क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर, पोटा मुस्सेपुर रोड, सौलान पोटी के जंगल में आधा दर्जन से ज्यादा गुलदार को देखा गया है। गुलदार के देखे जाने से किसानों में डर का मौहाल बना हुआ है। महिला बच्चों ने घरों से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर दिया है। ग्राम प्रधान पुत्र राशीद अहमद ने गुलदार की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

Posted in ,

Leave a comment