newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नोएडा, एनसीआर और गाजियाबाद के यात्री कृपया ध्यान दें

हाई स्पीड कार चालकों पर नकेल कसने के लिए एक योजना तैयार

एक्सप्रेस~वे: कार का मीटर पहुंचा 100 के पार, तो सरकार वसूलेगी ₹ 1000

नई दिल्ली। अगर एक्सप्रेस वे और हाईवे पर रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट निकाली जाए तो पता चलेगा कि सबसे ज्यादा सड़क हादसे ओवरस्पीड की वजह से हुए हैं। अब ओवर स्पीड पर लगाम लगाने के लिए बेंगलुरु पुलिस डिपार्टमेंट ने एक नई योजना तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस~वे पर हाई स्पीड कार चालकों पर नकेल कसने के लिए एक योजना तैयार की गई है। इसके मुताबिक अगर कोई भी गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज चलेगी तो सीधे उसके फास्टैग से पैसे कट जाएंगे। बेंगलुरु पुलिस डिपार्टमेंट में इसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर एनएचएआई यानी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेज दी है। इस प्रस्ताव पर बहुत जल्द बैठक होने की बात चल रही है।

सरकार के खाते में सीधे जाएंगे जुर्माने और Fasteg के पैसे

बताया गया है कि सड़क सुरक्षा और यातायात के एडिशनल डायरेक्टर आलोक कुमार ने एनएचएआई से कहा है कि ऐसे मामलों में सीधा Fasteg से पैसे काटे जाने चाहिए, जिससे सीधा जुर्माने की राशि सरकार के अकाउंट में ट्रांसफर की जाए। अभी राशि सीधा सरकार के अकाउंट में नहीं जाती है। नई योजना आने के बाद जुर्माने और Fasteg के पैसे सीधे सरकार के खाते में जाएंगे। बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस~वे पर नोएडा, एनसीआर और गाजियाबाद के हजारों लोग सफर करते हैं।

कटेगा ₹1000 का चालान

बेंगलुरु पुलिस के प्रस्ताव पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस प्रस्ताव के पास होने के बाद बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस~वे पर ओवरस्पीड वाहन चलाने वालों की संख्या बेहद कम हो जाएगी। बेंगलुरु पुलिस ने मैक्सिमम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी है, लेकिन अगर उसके बावजूद भी तेज रफ्तार में वाहन चलेंगे तो ₹1000 का चालान काटा जाएगा। इससे सड़क हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी।

Posted in , , ,

Leave a comment