newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर देवमल के मेन बाजार की घटना

बिजली की लाइन में फाल्ट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

~by Mukesh Kumar

बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर देवमल के मेन बाजार स्थित एक दुकान में लगी आग से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण दुकान की मेन लाईन में फाल्ट होने से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है।

ग्राम मोहम्मदपुर देवमल निवासी नवीन कुमार ने कस्बे के ही मेन बाजार में 7~8 वर्ष से परचून की दुकान चलाते हैं। बताया गया है कि दोपहर करीब 2 बजे नवीन कुमार अपनी दुकान पर छोटे बच्चे को बैठाकर किसी जरूरी कार्य से कस्बा मंडावर गए थे। इसी बीच दुकान में बिजली के मीटर की लाईन में फाल्ट हो गया और उससे निकली चिंगारी ने भयानक आग का रूप ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

आसपास के दुकानदारों ने यह देख किसी तरह आग बुझाई और दुकान मालिक नवीन कुमार को सूचना दी। इस पर वापस पहुंचे नवीन कुमार ने बताया कि काफी सामान जल चुका है और डेढ़ से दो लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।

Posted in

Leave a comment