घंटों चले तलाशी अभियान के बावजूद हत्थे नहीं चढ़ा गुलदार
गुलदार को दबोचने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
~भुवन राजपूत
बिजनौर। तहसील चांदपुर क्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर में गुलदार देखे जाने की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए जंगल में पहुंच कर वन विभाग की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। आसपास जंगल में काफी तलाश के बावजूद गुलदार को तलाशा न जा सका। गुलदार के न मिलने पर चांदपुर वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने अपनी टीम के साथ ग्राम मंसूरपुर के जंगल में पिंजरा लगा दिया।

विभागीय सूत्रों के अनुसार गुलदार को पकड़ने के लिये रात्रि तकरीबन 11:30 बजे पिंजरा लगाया गया। वन रेंजर दुष्यंत सिंह के साथ दरोगा राजा, फॉरेस्ट गार्ड बबलू सादिक, गौरव व अवनीश आदि मौजूद रहे। वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि जंगलों में गुलदार को तलाश किया, न मिलने पर पिंजरा लगाकर उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
Leave a comment