गुलदार को देख राहगीरों के उड़े होश
बिजनौर। मंडावर किरतपुर मार्ग पर गांव मोहंडिया के पास बुधवार की शाम सरकारी नलकूप के सामने सड़क पर बैठे गुलदार को देख दोनों ओर लंबी लाइन लग गई। राहगीरों के शोर मचाने पर गुलदार खेतों की ओर भाग गया।
बुधवार की शाम गांव मोहंडिया के सामने मंडावर किरतपुर मार्ग पर सरकारी नलकूप के सामने गुलदार आकर बैठ गया। गुलदार को सड़क पर बैठा देख किसी भी राहगीर की सड़क पार करने की हिम्मत नहीं हुई। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर राहगीरों की लंबी लाइन लग गई। राहगीरों के शोर मचाने पर गुलदार खेतों की और भाग गया। गुलदार के चले जाने के बाद ही सड़क की दोनों ओर खड़े राहगीर अपने गंतव्य को रवाना हुए।

Leave a comment