newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कहीं पेड़ पर चढ़ा, तो कहीं घर के दरवाजे पर दस्तक दे रहा गुलदार!

बिजनौर। एक गांव में पेड़ पर बैठे गुलदार को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का शोर सुनकर गुलदार खेतों में भाग गया। वहीं दूसरे गांव में घर के दरवाजे पर गुलदार पहुंच गया। किसान की टॉर्च की तेज रोशनी से वह वापस भाग खड़ा हुआ। जिले में गुलदार की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

नहटौर क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में तालाब के किनारे एक पेड़ पर कुछ ग्रामीणों ने गुलदार बैठा हुआ देखा। पेड़ पर गुलदार बैठे होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप बच गया दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शोर शराबा सुनकर गुलदार पेड़ से कूदकर खेतों की ओर भाग गया। उधर गांव में गुलदार आने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण अकेले जंगल जाने से भी डर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जंगल में गुलदार आने से खतरा बना हुआ है इसलिए किसान एकजुट होकर चारा आदि लेने के लिए जंगल जा रहे हैं।

वहीं हल्दौर क्षेत्र के गांव नवादा तुल्लाका गुलदार देखे जाने से ग्रामीणों में भय में व्याप्त हो गया। रात्रि में ही ग्रामीणों ने वन रेंजर के साथ जंगलों में कांबिंग की लेकिन गुलदार नहीं मिला। ग्रामीणों में गुलदार की वजह से भय बना हुआ है।

किसान शुभम चौधरी का मकान गांव के पास जंगल में है।बुधवार की रात्रि को वह अपने घर पर सो रहा था। वह लघु शंका के लिए उठा तो उसे ऐसा लगा कि खेतों में पशु फसल रौद रहे हैं। उसने अपनी टॉर्च उठाई और दरवाजा खोला तो उसके सामने गुलदार खड़ा हुआ था। उसने टॉर्च गुलदार के मुंह से नहीं हटाई तब कहीं जाकर गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ। तब शुभम चौधरी ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। रात्रि में ही उन्होंने वन रेंजर महेश गौतम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन रेंजर महेश गौतम ने ग्रामीणों के साथ रात भर कॉबिंग की लेकिन गुलदार नहीं मिल पाया। ग्रामीणों में गुलदार का भय बना हुआ है।

Posted in ,

Leave a comment