newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नैनो उर्वरक जागरूकता अभियान  सह पीओएस मशीन वितरण कार्यक्रम

बिजनौर। जिला सहकारी बैंक सभागार में सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम सह pos मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक राजबीर सिंह द्वारा की गई। मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह, विशिष्ट अधिकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी डीसीबी प्रवीण सिंह एवं 95 सहकारी समिति के सचिव उपस्थिति रहे।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपमहा प्रबंधक शैलेंद्र सिंह द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने के साथ ही जैविक उर्वरक  प्रयोग करने की अपील की। साथ ही उपस्थित सचिव को pos मशीन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। सभी लोगों से शत प्रतिशत वितरण pos मशीन से करने के लिए बोलने के साथ ही कहा गया कि जैसे ही उर्वरक की प्राप्ति होती है तत्काल उसे pos मशीन में प्राप्त करते हुए मशीन से ही बिक्री करें। यह भी कहा कि सभी किसानों को उनके जोत के अनुसार ही उर्वरक दिया जाए और किसानों को प्राप्ति रसीद अवश्य दिए जाने के निर्देश दिए गए।

तत्पश्चात सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक राजबीर सिंह द्वारा सभी गणमान्य सचिवों से नैनो आधारित उर्वरक को किसानों के बीच अधिक से अधिक प्रचार करते हुए अधिक बिक्री करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि हमारे किसान भाइयों की लागत कम करके अधिक उत्पादन और विष मुक्त अनाज प्राप्त कराया जा सके। साथ ही सब्सिडी के रूप में भारी धनराशि जो विदेशों में जाती है उसे कम करके उस धनराशि से  विकास कार्य किया जा सके।
मुख्य कार्यपालक प्रवीण सिंह द्वारा समितियों के उद्धार हेतु समिति से अधिक से अधिक ऋण वितरण करने के निर्देश दिए गए।
अंतिम कड़ी में क्षेत्र अधिकारी शिवम तिवारी द्वारा उपस्थित गणमान्य को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया गया।

Posted in

Leave a comment