newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बास्टा क्षेत्र के ग्राम बुंदरा खुर्द में रविवार रात्रि गुलदार का तांडव

घटनास्थल गांव के बीचों बीच होने से अफरातफरी और भय का माहौल

नौ भेड़ों को मारकर एक को खा गया गुलदार

~अलीशेर बास्टा

बिजनौर। चांदपुर सर्किल अंतर्गत बास्टा क्षेत्र के ग्राम बुंदरा खुर्द में रविवार की रात्रि भेड़शाला में घुसकर गुलदार ने तांडव मचा दिया। उसने नौ भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक को खा गया। घटनास्थल गांव के बीचों बीच होने से अफरातफरी और भय का माहौल है।

चांदपुर सर्किल अंतर्गत बास्टा क्षेत्र के ग्राम बुंदरा खुर्द में रविवार की रात्रि को कालू गडरिए की भेड़शाला में घुसकर गुलदार ने तांडव मचा दिया। गुलदार ने पांच बच्चों सहित नौ भेड़ों को मार डाला जबकि एक को निवाला बना लिया। बताया गया है कि गुलदार दीवार के सहारे पशु घर में पहुंचा था। घटना के बाद गांव में अफरातफरी और भय का माहौल है। ग्राम पंचायत के दोनों विद्यालयों में छोटे बच्चे जाने से घबरा रहे हैं। घटनास्थल गांव के बीचों-बीच स्थित है।

जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों का घटना स्थल देखने के लिए तांता लग गया। वहीं वन विभाग की टीम ने जांच की और पुलिस ने भी दौरा किया। लेखपाल ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की चर्चा तो थी, मगर किसी भी व्यक्ति पर हमला नहीं किया। क्षेत्र में यह पहली घटना है। गुलदार को गांव के जंगल में भी देखा गया था, जो अपने दो शावक के साथ घूम रहा था। लोगों का अनुमान है कि एक से ज्यादा गुलदारों ने घटना को अंजाम दिया है। भेड़ पालक ने करीब पचास हजार का नुक़सान बताया है‌। इससे 8 वर्ष पूर्व ग्राम बाड़ी वाला के लोकेश सैनी के मकान में गुलदार घुस गया था। उसे वन विभाग की टीम पकड़ कर अपने साथ ले गई थी। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

Posted in ,

Leave a comment