गुलदार एक से ज्यादा होने की संभावना
हत्यारे गुलदार को दबोचने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
~(भुवन राजपूत)
बिजनौर। तहसील चांदपुर के ग्राम मुंदरा खुर्द में दस भेड़ों को मौत के घाट उतारने और दो भेड़ों को उठाकर ले जाने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने बाड़े के आगे पिंजरा लगा दिया है। वहीं दो भेड़ों को उठा ले जाने से संभावना जताई जा रही है कि गुलदार एक से ज्यादा हो सकते हैं।

तहसील चांदपुर के ग्राम मुंदरा खुर्द का रामकिशन भेड़ों के व्यापार से अपने परिवार की आजीविका अर्जित करता है। रामकिशन ने भेड़ों के पालन को गांव के बाहर बाड़ा बनाकर पचास भेड़ें पाल रखी हैं। भेड़ पालक के अनुसार सोमवार / मंगलवार की रात्रि में गुलदार ने बाड़े में घुस कर दस भेड़ों को मार डाला और दो भेड़ें उठाकर ले गए। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की व दो भेड़ों की तलाश में जंगल छान डाला, परन्तु कोई सुराग हाथ नहीं लगा। गुलदार को कैद करने के लिए वन विभाग की ओर से मंगलवार को भेड़ों के बाड़े के आगे पिंजरा लगा दिया गया। दो भेड़ों को उठा ले जाने से प्रतीत हो रहा है कि गुलदार एक से ज्यादा हो सकते हैं।
Leave a comment