साहूवाला रेंज के गांव भोगपुर की वीभत्स घटना
गुलदार का 15वां शिकार बना 13 वर्षीय बालक
~भुवन राजपूत
बिजनौर। नजीबाबाद डिवीजन की साहूवाला रेंज के गांव भोगपुर में झाड़ियों में छिपे गुलदार ने लघुशंका करने गए 13 वर्षीय किशोर को मार डाला। जिले में गुलदार द्वारा किया गया यह 15वां इंसानी शिकार बताया जा रहा है। कुछ समय पहले गुलदार घटना स्थल से कुछ दूर एक मवेशी को शिकार बना चुका है।

सोमवार की शाम नगीना तहसील क्षेत्र के गांव भोगपुर में करन (13 वर्ष) पुत्र अमर सिंह घर के पास ही लघुशंका के लिए गया था। वहां झाड़ियों में पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और खींचकर ले जाने लगा। इस दौरान किसी परिजन ने गुलदार को देख कर शोर मचा दिया। इस पर गुलदार किशोर को छोड़कर जंगल में भाग गया, लेकिन बालक की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर एसडीएम नगीना, वन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान मंगत कांबोज ने बताया कि घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सभी को अपनी और मवेशियों के जीवन की चिंता सता रही है। उन्होंने पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
टीम समेत एसडीओ मौके पर: डीएफओ
वन प्रभाग नजीबाबाद के डीएफओ आशुतोष पांडेय ने कहा कि वह अवकाश पर हैं। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीओ राजीव कुमार और टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने ग्रामीणों को जंगल क्षेत्र व खेत पर अकेले न जाने की सलाह दी है।
15वां इंसानी शिकार
बताया गया है कि कुछ समय पहले गुलदार ने साहूवाला रेंज में घटना स्थल से कुछ दूर एक मवेशी को शिकार बनाया था। अब तक गुलदार अफजलगढ़़ ब्लाक क्षेत्र में छह लोगों की जान ले चुके हैं, जबकि बिजनौर जनपद में 15वीं जान गुलदार द्वारा ली गई है।
Leave a comment