newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हिंदू धर्म में दिया गया है उदया तिथि को खास महत्व

भ्रम में न पड़ें, 30 को नहीं, 31 अगस्त को है रक्षाबंधन

आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है कि हर त्योहार 2 दिन मनाया जाने लगा है, हालांकि कुछ वर्ष पूर्व ऐसा नहीं होता है। कुछ विद्वानों का कहना है कि जिन लोगों को हिन्दू धर्म, शास्त्र और तिथियों का सही ज्ञान नहीं है, वो लोग भ्रमित कर देते हैं। जैसे कि इस वर्ष कहा जा रहा है कि रक्षाबंधन पूर्व निर्धारित 31 अगस्त की जगह 30 अगस्त को है, जो कि सरासर गलत है। हिन्दू धर्म में त्योहार उदया तिथि (यानी सूर्य उदय के समय जो तिथि होती है वो पूरे दिन मानी जाती है) के अनुसार मनाए जाते हैं और उदया तिथि के अनुसार रक्षा बंधन 31 अगस्त को ही मानना उचित रहेगा। पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह 10:58 (यानी सूर्य उदय के बाद) से शुरू होकर 31 को सुबह 7:05 बजे तक रहेगी। 30 अगस्त को ही सुबह भद्रा लग जाएगी, जो कि 30 की शाम 9 बजे तक रहेगी। (हालांकि इसमें भी मतभेद है। कुछ पोस्ट में कहा जा रहा है कि पूर्णिमा 30 को 12:27 बजे से अगले दिन 31 अगस्त को 8:35 तक है।) इसलिए लोगों का कहना है कि पूर्णिमा में रक्षाबंधन मनाया जाता है। अतः 30 को मनाना चाहिए, लेकिन भद्रा के कारण 30 को दिन में नहीं मना सकते इसलिये 30 की शाम से शुरू होगा, जो कि 31 की सुबह तक ही रहेगा। तो ऐसे में उदया तिथि को महत्व दिया जाता है और उदया तिथि के अनुसार सही मुहूर्त 31 अगस्त को ही है। हिंदू धर्म में उदया तिथि को खास महत्व दिया गया है।

ज्यादातर ज्योतिष उदया तिथि से शुरू होने वाले व्रत और त्योहार को मनाने की सलाह देते हैं, चाहे उस व्रत या त्योहार की तिथि एक दिन पहले ही क्यों न शुरू हो चुकी हो। उदया तिथि का मतलब है, जो तिथि सूर्योदय के साथ शुरू हो। ये तिथि चाहे कभी भी लगे, लेकिन इसकी गणना सूर्योदय के आधार पर की जाती है क्योंकि पंचांग के अनुसार भी सूर्योदय के साथ ही दिन बदलता है। ऐसे में जो तिथि सूर्योदय के साथ शुरू होती है, उसका प्रभाव पूरे दिन रहता है, चाहे बेशक उस दिन कोई दूसरी तिथि क्यों न लग जाए। जैसे मान लीजिए कि आज सूर्योदय के समय दशमी तिथि है और वो सुबह 10ः32 बजे खत्म हो जाएगी और एकादशी तिथि लग जाएगी, तो भी दशमी तिथि का प्रभाव पूरे दिन रहेगा और एकादशी का व्रत अगले दिन ही रखा जाएगा क्योंकि सूर्योदय के वक्त एकादशी तिथि होगी, ऐसे में चाहे अगले दिन में द्वादशी क्यों न लग जाए, लेकिन पूरे दिन एकादशी तिथि का प्रभाव माना जाएगा। इसी प्रकार इस वर्ष रक्षाबंधन है जो कि उदया तिथि के अनुसार 31 अगस्त को सुबह उदया तिथि में पूर्णिमा है, जो कि पूरे दिन मानी जायेगी। इस लिये 30 की शाम से रक्षाबंधन मनाना हिन्दू धर्म के अनुसार उचित नहीं है। इसलिये रक्षाबंधन 31 अगस्त को ही मनाना हिन्दू धर्म के अनुसार उचित है।

Posted in ,

Leave a comment