newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नजीबाबाद और अफजलगढ से पकड़े गए हैं दोनों

वन विभाग के पिंजरे में अब तक फंस चुके हैं 26 गुलदार

कानपुर और गोरखपुर भेजे जा रहे हैं बिजनौर से गुलदार

बिजनौर। वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरों में अलग-अलग स्थानों पर दो गुलदार फंसे हैं। इनमें से एक गुलदार को कानपुर जू, जबकि दूसरे को गोरखपुर स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य भेजा जा रहा है। पिछले कुछ माह में वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके जिले से 26 गुलदार पकड़ चुकी है।

जिले में आतंक का पर्याय बने गुलदार इस साल 15 इंसानों के अलावा कई पशुओं को निवाला बना चुके हैं। गुलदारों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जिले में अलग अलग स्थानों पर पिंजरे लगा रखे हैं।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद की कौड़िया रेंज के ग्राम बीरुवाला के जंगल में एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। इस गुलदार को गोरखपुर स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य भेजा जाएगा तो वहीं मंगलवार को रात अफजलगढ़ विकास खण्ड के गांव सुआवाला के कासमपुर राजस्व मौजे में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया।

एसडीओ अंशुमान मित्तल ने बताया कि अफजलगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए गुलदार को कानपुर जू भेजा जाएगा। वहीं नजीबाबाद क्षेत्र में पकड़े गए गुलदार को गोरखपुर स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य भेजने की तैयारी है। हालांकि जिले में दो गुलदार पकड़ने से वन विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। आबादी वाले क्षेत्रों में गुलदार के हमले लगातार बढ़ने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। बताया कि पिछले कुछ माह में वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके जिले से 26 गुलदार पकड़ चुकी है।

Posted in , ,

Leave a comment