10 साल पुराना आधार कार्ड भी अपडेट कराना जरूरी
myAadhaar पोर्टल पर ये सुविधा है फ्री
14 सितंबर तक फ्री में अपडेट कराएं आधार! उसके बाद देने होंगे पैसे

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने का अंतिम मौका 14 सितंबर तक है। इसके बाद शुल्क चुकाना होगा। यह सर्विस सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर फ्री है। बाकी केंद्रों पहले की तरह चार्ज लिया जाएगा। वहीं 15 सितंबर, 2023 से myAadhaar पोर्टल पर भी फीस वसूली जाएगी।
कई सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आज के समय में आधार कार्ड बेहद अहम दस्तावेजों में से एक है। वहीं अब आधार कार्ड से जुड़ा एक अहम अपडेट लोगों को जानना काफी जरूरी है। आधार कार्ड में अगर आप कुछ अपडेट कराना चाहते हैं तो 14 सितंबर तक फ्री में करा सकते हैं। इसके बाद अपडेट कराने पर पैसे लगेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल्स और दस्तावेजों को अपलोड करने की सुविधा मुहैया कराई है। पहले ये फ्री सर्विस सिर्फ 14 जून 2023 तक थी, लेकिन बाद में इसे सितंबर की तारीख तक बढ़ा दिया गया था।
आधार नंबर सभी लोगों के लिए यूनिक होता है। देश के सभी निवासियों के लिए आधार नामांकन निःशुल्क है। यह नंबर लाइफ टाइम वैलिड रहता है। आधार नंबर निवासियों को उचित समय पर बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का फायदा उठाने में काम आता है।
10 साल पुराना आधार कार्ड करें अपडेट
UIDAI से मिली जानकारी के अनुसार, जिन आधार यूजर्स ने 10 साल से अपना आधार अपडेट नहीं कराया है। उन्हें जल्द से जल्द अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए। अगर कोई यूजर्स अपना आधार अपडेट नहीं कराते हैं तो उन्हें भविष्य में सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। यह फ्री सर्विस सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर मौजूद है। अगर फिजिकल तौर पर आधार केंद्रों पर जाकर अपडेट करवाया जाता है तो आधार केंद्रों पर लोगों को जरूरी शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसे में लोग फ्री में 14 सितंबर तक ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड में अपडेट करवा सकते हैं।
ऑनलाइन फ्री में आधार कार्ड कैसे करें अपडेट
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
2 – पता अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
3 – ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
4 – ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करना होगा। निवासी की मौजूदा डिटेल सामने आ जाएगी।
5 – आधार यूजर्स को अपनी डिटेल वेरिफाई करना होगा। अगर सही पाया जाता है, तो अगले हाइपरलिंक पर क्लिक करें।
6 – अगले स्टेप में ड्रॉप डाउन लिस्ट से पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को सेलेक्ट करना होगा।
7 – एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करना होगा। अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए उसकी कॉपी अपलोड करना होगा।
8 – आखिर में आधार अपडेट अनुरोध स्वीकार कर दिया जाएगा और 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट होगा।
ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आधार में अपलोड करें अपने दस्तावेज़
यह सेवा सितम्बर 14, 2023 तक https://t.co/Z9YUKLJabw पर निःशुल्क उपलब्ध है। pic.twitter.com/3YnjUbRkyS
— Aadhaar (@UIDAI) August 2, 2023
आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
नया आधार कार्ड आवेदन करने के लिए आपको अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र जा कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी बायोमेट्रिक जानकारी जमा करनी होगी।
सभी दस्तावेज स्वीकार हो जाने के बाद अपना बायोमीट्रिक डेटा, जिसमें उंगलियों के निशान और आँखों की पुतलियों की पहचान भी शामिल है, उन्हें जमा करें। आपकी तस्वीर भी आधार के लिए ली जाती है। आपको रसीद मिलेगी जिस पर 14 डिजिट का एनरोलमेंट न० लिखा होगा। इसका उपयोग आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए किया जाता है।
जब तक आप अपना आधार कार्ड प्राप्त नहीं कर लेते, तब तक रसीद न० सुरक्षित रूप से रखी जानी चाहिए
आधार कार्ड आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
पासपोर्ट
पैन कार्ड
राशन या PDS फोटोकार्ड
वोटर ID कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
सेवा फोटो ID कार्ड जो एक PSU द्वारा जारी किए जाते हैं।
कैसे चेक करें आधार कार्ड स्टेटस ?
अपनी एक्नोलेजमेंट स्लिप पर मौजूद 14 अंकों के एनरोलमेंट नंबर के ज़रिए आधार कार्ड एनरोलमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट या ऑफलाइन भी अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक किया जा सकता है।
Leave a comment