भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी
किराना स्टोर में भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख
~(भुवन राजपूत)
बिजनौर। ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र अंतर्गत शिवम किराना स्टोर के गोदाम में आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व ग्राम वासियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

तहसील चांदपुर क्षेत्र के ग्राम ब्लॉक जलीलपुर में सीतामढ़ चौकी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रात्रि 9:00 बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक शिवम किराना स्टोर के गोदाम में आग लग गई। आग लगी देख मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और फायर ब्रिगेड को फोन किया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड व ग्राम वासियों ने आग पर काबू पाया। शिवम किराना स्टोर के मालिक शानू अग्रवाल के अनुसार गोदाम में लाखों रुपए के कागज से निर्मित दोना पत्ता व मोबाईल का सामान भरा हुआ था। आग लगने के कारण सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सीतामढ़ चौकी इंचार्ज एसआई यशपाल सिंह व चौकी स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a comment