मामूली विवाद में सिपाही व परिजनों पर जानलेवा हमला
रक्षा बंधन की छुट्टी पर आया हुआ था घर
बाइक खड़ी करने पर चले लाठी-डंडे व ईंट पत्थर
मुख्यमंत्री कार्यालय ने शिकायत को तत्काल लिया संज्ञान
दबंगों के हौसले बुलंद, अब सुरक्षित नहीं रह गई खाकी

मुरादाबाद। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब खाकी भी सुरक्षित नहीं रह गई, बल्कि अपने परिवार को भी सुरक्षा नहीं मुहैया करा पा रही। यही कारण रहा कि ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव राईभूड़ में बाइक खड़ी करने की जगह को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने लाठी-डंडे, धारदार हथियारों व ईंट पत्थर से हमला कर दिया। घटना में हरदोई में तैनात पुलिस कांस्टेबल सहित एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। इनमें एक युवती समेत दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने एसएसपी मुरादाबाद को पत्र भेज कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ यथोचित कार्रवाई की अपेक्षा की है। दूसरी ओर स्वामी जी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र को भी तत्काल संज्ञान लिया गया है।

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव राईभूड़ निवासी खूब सिंह पुत्र जसराम सिंह ने बताया कि उसका पुत्र रजनीश हरदोई के थाना शाहाबाद में पुलिस कांस्टेबल है। वह रक्षाबंधन के पर्व पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। उसने परिवार के लिए एक बाइक खरीदी थी। खूब सिंह बाइक को लेकर किसी काम से चला गया और शाम सात बजे वापस लौट कर घर के बाहर खड़ी कर दी। आरोप है कि कुछ लोगों ने बाइक को लेकर विवाद शुरू कर दिया। उनमें से एक ने अपनी बाइक से उसकी खड़ी बाइक में टक्कर मार दी।

इसका विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर लाठी डंडों, धारदार हथियारों और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में खूब सिंह, सिपाही रजनीश, पुत्र पवनिश और बेटी मीनू आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी थाना ठाकुद्वारा पुलिस को दे दी गई थी। पीड़ित ने एसएसपी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं इस मामले को लेकर हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष संत सुरक्षा मिशन, संस्थापक एवं संचालक मां कामाख्या शक्तिपीठ विदुर कुटी बिजनौर स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने एसएसपी मुरादाबाद को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ यथोचित कार्रवाई की अपेक्षा की है।

दूसरी ओर स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र को भी तत्काल संज्ञान लिया गया है। बताया गया है कि रेंज व जोन के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Leave a comment