newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा

आग लगने का कारण माना जा रहा शार्ट सर्किट

जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आगरा। यूपीएसआईडीसी के इंडस्ट्रियल एरिया में जूता फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपए का सामान स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

सिंकदरा थाना क्षेत्र में स्थित शास्त्रीपुरम क्षेत्र अंतर्गत यूपीएसआईडीसी के इंडस्ट्रियल एरिया में C-66 फैक्ट्री डर्बी फुटवियर में भीषण आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, फिर सूचना पुलिस को दी। आग से लाखों रुपए के सामान का नुकसान हो गया। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लाखों रुपए के केमिकल और अन्य सामान जल कर राख हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने प्राथमिक जांच के बाद आग लगने का कारण शार्ट सर्किट जताया है। किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।

फैक्ट्री मालिक पांडव नगर थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र त्रिलोकनानी ने बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे वह घर जा रहे थे। इसी दौरान देखा कि फैक्ट्री के अंदर से आग की लपटें उठ रही हैं। वहां पर केमिकल के ड्रम रखे थे। उन्होंने कर्मचारियों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।

Posted in ,

Leave a comment