शर्ट की जगह बैल्ट की हुई डिलीवरी
टोल फ्री नंबर पर मिले निर्देश का पालन करना पड़ा भारी
ऑनलाइन शर्ट मंगाने के चक्कर में एक लाख रुपए गंवा बैठा रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी
मेरठ। कंकरखेड़ा में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन शर्ट मंगाने के चक्कर में ₹ एक लाख गंवा बैठा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कंकरखेड़ा में रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी ऑनलाइन शर्ट मंगाने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार बन गया और एक लाख रुपए गंवा दिए। डिलीवर हुए पैकेट में बैल्ट निकलने पर ट्रोल फ्री नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद दो बार में उसके खाते से पैसे कट गए।

वैष्णो धाम कॉलोनी निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र गिरवर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है। पांच दिन पहले उन्होंने एक ऑनलाइन कंपनी को शर्ट का ऑर्डर किया था। सोमवार सुबह कथित तौर पर कंपनी का कर्मचारी घर पर डिलीवरी देकर चला गया। पैकेट खोला तो उसमें शर्ट की जगह दो बेल्ट निकलीं। इस पर श्यामवीर ने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया। टोल फ्री नंबर पर एक महिला ने अधिकारी से बात करने की बात कराई। अधिकारी ने श्यामवीर को मोबाइल के शुरू के पांच नंबर डायल करने के लिए कहा। पीड़ित ने जैसे ही उक्त नंबर डायल किए, उनके खाते से 87 हजार रुपये कट गए। इस पर पीड़ित ने कंपनी में दोबारा फोन किया और अपने रुपए कटने की बात बताई। बताया गया है कि कंपनी के उक्त अधिकारी ने अपनी गलती मानी और दोबारा पांच नंबर डायल करने के लिए कहा। इस बार पीड़ित ने नंबर डायल किए तो 13 हजार रुपए कट गए। पीड़ित ने कंकरखेड़ा थाना पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment