असलियत जानने के बाद भूल कर भी नहीं फेंकेंगे आप
ऑर्गेनिक खेती में मददगार साबित हो सकते हैं प्याज के छिलके

News desk: रोजाना आपकी किचन में एक ऐसी सब्जी का प्रयोग होता है, जिसके छिलके उतार कर फेंक दिए जाते हैं। अधिकांश लोगों को पता ही नहीं होता कि ये छिलके गार्डेनिंग के काम आते हैं। इस सब्जी के छिलके से खाद बनाई जा सकती है। यह जानने के बाद निश्चित ही आप इन सब्जियों के छिलके फेंकने की बजाए, स्टोर कर के रखने लगेंगे।
आमतौर पर लोग सब्जियों का छिलका फेंक देते हैं। इन्हीं में से एक है प्याज, इसका प्रयोग लगभग हर घर की किचन में किया जाता है। खास बात यह है कि ऑर्गेनिक खेती के लिए प्याज के छिलके काफी मददगार साबित हो सकते हैं। बहुत कम लोगों को ही पता होता है इस छिलके को कैसे रिसाइकल करके गार्डेनिंग के लिए खाद तैयार किया जा सकता है, लेकिन इस विधि को जानने के बाद आप इनके छिलके फेंकने की बजाए, स्टोर करके रखने लगेंगे।
प्याज के छिलके की खाद बनाने का तरीका
– एक लीटर पानी में 3 से 4 मुट्ठी प्याज के छिलके डालकर 24 घंटे के लिए ढक कर छाया वाली जगह पर रख दें। ठंड के मौसम में इसे 48 घंटे के लिए ढकना होगा।
– अब इस मिश्रण को छान लीजिए। इस पानी को 10 से 15 दिन तक स्टोर करके रख सकता है। साथ ही छिलकों को वर्मीकंपोस्ट बनाने के लिए रख सकते हैं। इस घोल को रोज पौधे की सिंचाई करते समय जरूरत के हिसाब से ही छिड़काव करें।
– महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि प्याज के छिलके में पाया जाने वाला पोटैशियम, कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम और तांबा पौधों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है।
– अब आप समझ गए होंगे कि इन छिलकों को फेंकने की बजाय स्टोर करने में ही भलाई है। यह आपके गार्डेन को हरा-भरा रखने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Leave a comment