इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चुनाव में नई टीम का गठन
डा. आशु आत्रे चुने गए सचिव व डा. कपिल कुमार कोषाध्यक्ष

डा. योगेन्द्र सिंह निभाएंगे आईएमए अध्यक्ष की जिम्मेदारी
बिजनौर। इण्डियन मेडिकल एसोशिएशन (आईएमए) के नए अध्यक्ष डा. योगेन्द्र सिंह चुने गए हैं। साथ ही डा. आशु आत्रे को सचिव व डा. कपिल कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया है। नई टीम को शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।

इण्डियन मेडिकल एसोशिएशन बिजनौर की एक सभा का आयोजन रोहित रेजीडेंसी में सोमवार को हुआ। इस दौरान आईएमए की नई टीम का चुनाव हुआ। डा. योगेन्द्र सिंह को अध्यक्ष, डा. आशु आत्रे को सचिव व डा. कपिल कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी की भूमिका डा. अनिल अग्रवाल ने निभाई। अध्यक्ष चुने जाने के बाद चरक पैथोलॉजी लैब के संचालक डा. योगेन्द्र सिंह ने कहा कि साथी चिकित्सकों ने उन पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर वह खरे उतरेंगे। एसोशिएशन को और अधिक मजबूत करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने अध्यक्ष चुने जाने पर अन्य चिकित्सकों का आभार जताया। साथ में डा. राजीव सिंह, डा. खिवेन्द्र सिंह, डा. विपन कुमार, डा. राजेन्द्र सिंह, डा. बागेश कुमार, डा. धैर्य विश्नोई, डा. सीपी सिंह, डा. दिग्विजय चौधरी, डा. जेपी सिंह, डा. आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे। नई टीम चुने जाने पर शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
Leave a comment