नेटवर्क मार्केटिंग में छिपी युवा पीढ़ी की सफलता: डी के जैन
– हैप्पी हेल्थ इंडिया नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के मेगा मार्ट का बिनौली में शुभारंभ
– युवा पीढ़ी को अच्छी सेहत और अच्छा पैसा कमाने का कम्पनी दे रही है अवसर
~विकास बड़गुर्जर
बागपत/ बिनौली। देश से बेरोजगारी को खत्म करने के लिए सरकार हर युवा पीढ़ी के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उसी क्रम में डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी हैप्पी हेल्थ इंडिया (एचएचआई) भी देश से बेरोजगारी को खत्म करने के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है। युवाओं को अच्छी सेहत और अच्छा पैसा कमाने का अवसर दे रही है।
बागपत के बिनौली में एच एच आई (हैप्पी हेल्थ इंडिया) ने जनपद का पहला मेगा मार्ट शुरू कर दिया है। मार्ट शुभारंभ के मुख्य अतिथि कम्पनी के क्राउन एंबेसडर धर्मेन्द्र जैन व क्राउन अमित पिलाना और इंस्पेक्टर एन एस सिरोही ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र जैन ने कहा कि बेरोजगारों के लिए रोजगार का मार्ग सिर्फ डायरेक्ट सेलिंग है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी की सफलता का रास्ता यहीं से होकर जाता है। जो युवा अच्छी शिक्षा लेने के बाद भी पैसे के अभाव मे अपना स्वयं का व्यापार शुरू नहीं कर सकते, उनके लिए हैप्पी हेल्थ इंडिया कम्पनी का दरवाजा खुला है। वह कम्पनी में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि डायरेक्ट सेलिंग से सरल और अच्छा व्यापार और कहीं नहीं मिल सकता है। कम्पनी जो प्रोडक्ट दे रही है, उन सभी का उपयोग करने से व्यक्ति को अच्छी सेहत के साथ साथ अच्छा पैसा कमाने का अवसर दे रही है। इस अवसर पर सोनू कुमार, धीर सिंह, शशि, मोनिका, प्रमोद नगला, डॉ राहुल देव, मोनू राणा, तेजपाल सिंह, प्रमोद पलड़ी, मोहित जैन, पूजा तोमर, कपिल आरती, वंश, अमित धामा, दर्शना, सोनिया आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Leave a comment