newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हापुड़ की घटना, रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू

मनचलों के हौसले बुलंद, महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़

हापुड़। मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने महिला कांस्टेबल तक को नहीं छोड़ा। ड्यूटी से लौटती नगर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल मेरठ रोड स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहती है। रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह ड्यूटी पूरी कर स्कूटी से घर लौट रही थी। मेरठ रोड स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने अश्लील इशारे करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला कांस्टेबल के स्कूटी रोकते ही आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने घटना के बारे में आसपास तैनात पुलिसकर्मियों को भी बताया। महिला सिपाही ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि महिला कांस्टेबल की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होते ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Posted in ,

Leave a comment