भाजपा युवा मोर्चा नेता ने स्वागत कर दीं शुभकामनाएं
हरिद्वार के नए एसएसपी से अपराध नियंत्रण की उम्मीद
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पारस गुप्ता ने नवनियुक्त पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल से जनपद में अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद जताई है। उन्होंने एसएसपी से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया।

भाजपा युवा मोर्चा हरिद्वार के जिला उपाध्यक्ष पारस गुप्ता ने नवनियुक्त पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल को शाॅल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। पुलिस कार्यालय पहुंच कर युवा नेता ने एसएसपी से शिष्टाचार भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पारस गुप्ता ने पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोभाल को शहर में जारी नशाखोरी, चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी आदि समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने आपराधिक श्रेणी की इन समस्याओं के निवारण हेतु बिंदुवार वार्ता की।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के पद पर पिछले सप्ताह नियुक्त हुए आईपीएस प्रमेन्द्र डोभाल ने चार्ज संभालने के बाद प्रेसवार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई थीं। उन्होंने नशे के विरोध मज़बूत तरीके से अभियान चलाने, क़ानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने सहित ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बेहतरीन तरीके से आगे काम करने का भरोसा दिलाया।
Leave a comment