newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आरक्षित वन क्षेत्र में वन्य जीव के शिकार के साथ वन विभाग ने पकड़े तीन शिकारी, एक फरार

जंगली जानवर का मांस, दो मोटरसाइकिल व बाट तराजू बरामद

~शाहिद रजा खान

बिजनौर। बढ़ापुर में साहुवाला वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र से वन्य जीव के शिकार के मांस के साथ साहुवाला वन रेंज के कर्मचारियों ने तीन शिकारियों को पकड़ लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा। घटना की सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दिए जाने के बाद साहुवाला वन रेंजर ने शिकारियों के पास से बरामद मांस को परीक्षण के लिये पशु चिकित्साधिकारी के पास भेज दिया है।

नजीबाबाद वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाली बढ़ापुर वन रेंज व साहुवाला वन रेंज में वन्य सम्पदा तो सुरक्षित थी ही नहीं, लेकिन अब शायद वन्य जीव भी सुरक्षित नहीं हैं। हाल ही में बढ़ापुर वन रेंज व साहुवाला वन रेंज में पेड़ों के अवैध कटान का मामला तूल पकड़ा हुआ है, जिसमें बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर द्वारा बहती की लकड़ियों का अवैध तरीके से कटान उठान व ढुलान पर वन संरक्षक मुरादाबाद की जांच चल रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को साहुवाला वन रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 4 के समीप साहुवाला वन रेंज के कर्मचारियों ने मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रोक लिया। उनके पास वन्य जीव सुअर का करीब पांच किलो मांस बरामद हुआ। वन विभाग के कर्मचारी जब उपरोक्त चारों लोगों को रेंज कार्यालय लेकर चलने को हुए तो उनमें से एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े गए तीनों युवकों को विभागीय कर्मचारी अपने साथ रेंज कार्यालय ले आये। तीनों आरोपियों ने खुद को थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर मिठ्ठे उर्फ ढेला निवासी बताया। युवकों द्वारा बताया गया कि वह जंगली सुअर का मांस खरीदने के लिए गये थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया, जबकि जानवर का शिकार करने वाला टांडा मानकाना निवासी युवक मौके से भाग गया परन्तु वन विभाग के कर्मचारी उसकी मोटरसाइकिल अपने साथ रेंज कार्यालय ले आए।

बताया जा रहा है कि जंगली सुअर के शिकार में यह लोग माहिर हैं। वन विभाग की नाक के नीचे से शिकार कर निकल जाते हैं परन्तु किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती है।

क्या मांगा छोड़ने के एवज में?

वहीं मौके से पकड़े गए युवकों के परिजनों की माने तो रेंजर साहुवाला मोतीलाल द्वारा युवकों को छोड़ने के एवज में लाखों रुपए की भारी रकम की मांग की गई। मांग पूरी न होते देख वन रेंजर द्वारा विभागीय कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए शिकारी युवकों के पास से बरामद मांस सहित दोनों मोटरसाइकिल UP20BV5606 व UP20  6518 सहित बाट तराजू व अन्य सामान को जब्त करने के साथ मांस को मेडिकल परीक्षण के लिये पशुचिकित्साधिकारी के पास भेज दिया।
इस बाबत जब साहुवाला वन रेंज के रेंजर मोतीलाल पुष्पक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को सुअर के मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद मांस को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा गया है। यदि मांस जंगली सुअर का पाया जाता है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने किसी प्रकार की सौदेबाजी के आरोपों से इंकार किया।

Posted in ,

Leave a comment