कुछ न मिला तो उठा ले गया रखवाली को पला कुत्ता

गुलदार की आमद से गांव गंजपुरा के ग्रामीणों में दहशत
गांव के बाहर बने घर पर गुलदार का धावा
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में देर शाम गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। गुलदार द्वारा गांव के निकाल पर रह रहे एक घर पर हमला किया गया गनीमत रही कि गुलदार किसी को नुकसान नहीं पहुँचा पाया, जबकि घर की रखवाली के लिये मौजूद पालतू कुत्ते को उठा ले गया। ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर गुलदार कुत्ते को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
थाना बढ़ापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गंजपुरा में गुलदार की आमद से ग्रामीण दहशत में है। बताया जा रहा है कि बढ़ापुर कोटद्वार मार्ग पर नगर की सीमा से सटे गंजपुरा में गुलदार ने देर शाम ही दस्तक दे दी। गांव के अंतिम छोर पर शकील पुत्र अब्दुल वहाब का कच्चा मकान है। उसका मकान आबादी से अलग होने के कारण बच्चों व घर की देखभाल के लिये शकील ने घर पर एक कुत्ता पाला हुआ है। देर शाम गुलदार ने शकील के घर को निशाना बनाया। इस कारण शकील व उसके बच्चे घर में कैद होकर रह गए। जब गुलदार को कुछ हाथ नहीं लगा तो घर में रखवाली के लिये पाले गए कुत्ते को निवाला बनाने का प्रयास किया। गुलदार पालतू कुत्ते को उठाकर भाग लिया। शकील ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग भी इकठ्ठा होकर आ गए तथा लाठी डंडे लेकर गुलदार के पीछे शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। इस कारण गुलदार कुत्ते को छोड़ कर पास के गन्ने के खेत में घुस गया। शकील कुत्ते को लेकर घर वापस लौट आया, कुत्ते के गले पर गुलदार के दांत के काफी गहरे निशान देखे गए। देर शाम गुलदार की आमद से हर तरफ लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना की सूचना वन विभाग सहित हलका लेखपाल आदि को दे दी गई है।
Leave a comment