नौ वर्षीय बालक को गुलदार ने बनाया शिकार
अब तक 16 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है गुलदार
गुलदार का खौफ बरकरार, सातवें आसमान पर ग्रामीणों का गुस्सा
गांव में घुसकर गुलदार ने ली बच्चे की जान
बिजनौर। थाना अफजलगढ़ के माननगर इलाके में गुलदार ने दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे एक 9 वर्षीय बालक को मौत की नींद सुला दिया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य एवं वन विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है। जिले में गुलदार के हमले में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है।

शाहपुर जमाल निवासी संजय परिवार के साथ मान नगर के समीप रहते हैं। गुरुवार शाम उनका 09 वर्षीय पुत्र नैतिक उर्फ नन्हू गांव में सड़क पार स्थित एक परचून की दुकान से सामान खरीद कर घर वापस लौट रहा था। इस दौरान गुलदार ने उस पर हमला करते हुए उठाकर ले जाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर बच्चे को छोड़कर गुलदार जंगल में भाग गया। परिजन जख्मी हालत में बच्चे को भूतपुरी स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गए। चिकित्सक ने बच्चे की गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे धामपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीण वीर सिंह, तिरमल सिंह, हुकम सिंह, उत्तम सिंह, अनिल कुमार, नोबहार सिंह, जितेन्द्र व महीपाल आदि ने आरोप लगाया कि सूचना पर भी एम्बुलेंस और वन विभाग की टीम में से कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों में इसे लेकर रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि जिले में गुलदार के हमले में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है।
Leave a comment