गांव फजलपुर गन्ना सेंटर के पास गुलदार का खौफ बरकरार
ग्रामीणों ने वन विभाग से लगाई पिंजरा लगाने की गुहार
दहशत: बाइक सवारों का पीछा करता है गुलदार
~मुकेश कुमार, मंडावर।
बिजनौर। मंडावर क्षेत्र के गांव फजलपुर से मोहद्दीपुर जाने वाले रास्ते पर गांव फजलपुर गन्ना सेंटर के पास आएदिन गुलदार दिखाई दे रहा है। गुलदार घात लगाए हुए गन्ने में बैठा रहता है और जब राहगीर अपनी बाइक से वहां पर निकलते हैं, तो वह उनका पीछा करता है। इसे लेकर आसपास के गांव के लोगों के अंदर भय बना हुआ है।

बताया गया है कि गांव फजलपुर के सद्दाम और अजय कुमार को शुक्रवार सुबह गुलदार दिखाई दिया। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास गांव के लोग वहां इकठ्ठा हो गए। इस पर गुलदार गन्ने के खेत में घुस गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार की तलाश की। गांव के लोगों और ग्राम प्रधान अंकुल कुमार ने बताया कि गुरुवार को भोजपुर निवासी नरेंद्र सिंह और फजलपुर निवासी बलवीर सैनी मोनू सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे। तभी गुलदार गन्ने के खेत में से निकल कर उनकी बाइक के सामने आ गया, जिसमें वह बाल बाल बचे।

यही नहीं बाइक से जा रहे किसी गांव के एक युवक पर भी गुलदार ने हमला करना चाहा पर, वह बच गया। गुलदार आएदिन यहां दिखाई दे रहा है, जिससे गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं। उन्होंने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के लिए डीएफओ के नाम एक प्रार्थना पत्र वन क्षेत्राधिकारी को दिया है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी महेश गौतम ने बताया कि फजलपुर के पास गुलदार दिखाई देने की सूचना मिल रही है। वहां पर टीम को भेज दिया है, वह खुद भी वहां पर जा रहे हैं।
Leave a comment