newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र “पहाड़ों की गूँज” ने चलाई हुई है मुहिम

मीडिया साथियों और आम जनता को भी साथ आने की जरूरत

“प्रेस को दिया जाए संवैधानिक अधिकार”: जीतमणि पैन्यूली

🌹🙏🌹देश के मीडिया साथियों और जनता से अपील है कि प्रेस को संवैधानिक अधिकार देने के लिए अपना योगदान लाईक और शेयर देकर कीजिएगा। प्रेस साथियों से अनुरोध है कि स्मरण रखें, कोरोना काल में 350 से ज्यादा पत्रकार साथियों ने अपना बलिदान दिया है। अन्य सभी मरने वालों के परिजनों को 4~5 लाख रुपए बतौर मुआवजा दिये गए, जबकि पत्रकारों को अछूत मानते हुए भेदभाव किया गया। इस कारण उनके परिवार बुरे हाल में हैं। अब कोरोना से भी 20 गुुणा खतरनाक वाइरस आने की संभावना चिकित्सक जगत एवं तमाम वैज्ञानिक जता रहे हैं। तब न जाने कितने पत्रकारों को बलिदान देना पड़ेगा।

इस हृदय को छूने वाले दु:ख के दर्द को समझते हुए 30 मई 2021 को राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र “पहाड़ों की गूँज” की चिंताओं का संज्ञान माo सुप्रीम कोर्ट ने लिया, फैसला 23 नवंबर 2022 से लंबित है। इस प्रकार की घटना से किसी भी पत्रकार के परिवार को दु:ख उठाना पड़ सकता है। पत्रकार औरों के भले के लिए 5~7 कॉलम की न्यूज बनाने में अपना नाम समझते हैं, तो फिर अपने लिए क्यों नहीं लिखते हैं। अनुरोध है कि अपने पत्र, पत्रिका, न्यूज पोर्टल, यूट्यूब, टीवी चैनल में हमेशा नारे के रूप में लिखें कि “प्रेस को संवैधानिक अधिकार दिया जाए”, साथ में अपना नाम लिखें। यह रोज प्रकाशित होने से देववाणी बन जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 11 नवंबर को पिथौरागढ पहुंच रहे हैं। आप पत्रकार साथी रोज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और एकजुट होकर इस तरह का भेदभाव न होने देने के लिए अपने जमीर को जगाने का काम कीजिए, तब मोदीजी शीतकालीन सत्र में इस संबंध में घोषणा कर सकते हैं। 19 फरवरी 2024 को होने वाले “प्रेस महाकुंभ” के संबंध में हरिद्वार प्रेस क्लब में हुई बैठक में विस्तृत चर्चा भी हुई।

~जीतमणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार mob no. 7983825336

Posted in , , , ,

Leave a comment