मां से बिछड़ने के गम में डरा सहमा सा हुआ है नन्हा हाथी
वन विभाग के प्रयास असफल, सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांगी परमिशन
नहीं मिला बेबी एलिफेंट को उसकी मां का साथ
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर।
बिजनौर। अपने झुंड से बिछड़ने वाले बेबी एलिफेंट को उसकी मां से मिलाने के लिए वन अधिकारियों द्वारा किये गए प्रयास सफल नहीं हो पाये हैं। मां से बिछड़ने के गम में नन्हा हाथी डरा सहमा हुआ है, जिससे उसके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बेबी एलीफेंट की ऐसी हालत देखते हुए उच्च अधिकारियों से उसे सुरक्षित स्थान पर भेजे जाने की परमिशन मांगी गई है।

शनिवार को एक नन्हा मादा हाथी जिसकी आयु मात्र डेढ़ से दो माह बताई जा रही है, साहूवाला रेंज के अंतर्गत रिजर्व फॉरेस्ट से निकलकर किसानों के खेतों में अकेला ही भटकता हुआ दिखाई दिया था। सूचना मिलने पर साहूवाला रेंज के वन कर्मचारी उसे पकड़ कर काशीवाला स्थित वन चौकी ले आए थे। शनिवार और रविवार की रात को वन अधिकारियों की मौजूदगी में वन कर्मचारियों ने रिजर्व फॉरेस्ट में बेबी एलीफेंट को उसकी मां से मिलाने के प्रयास किये किंतु कहीं भी उसकी मां नहीं मिल पाई। अपनी मां से बिछड़ने के गम में नन्हा हाथी डरा सहमा सा हुआ है। डर के कारण वह सो भी नहीं पा रहा है। मात्र कुछ मिनट के लिए ही वह खड़ा-खड़ा सो रहा है, जिसके चलते उसके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि उसके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए मथुरा एसओएस वाइल्डलाइफ से हाथी विशेषज्ञ पशु चिकित्सक को बुलाया गया है। 24 घंटे बेबी एलीफेंट की निगरानी की जा रही है। मेडिसिन के अलावा नन्हे हाथी को स्वस्थ रखने के लिए नारियल पानी और दूध पाउडर दिया जा रहा है।
सोमवार को वन विभाग नजीबाबाद के एसडीओ राजीव चौधरी ने बताया कि रविवार की रात को नन्हे हाथी को उसकी मां से मिलने के लिए पूरी रात जंगल में प्रयास किए गए। इस दौरान मात्र दो स्थानों पर केवल एक-एक हाथी दिखाई दिया। कहीं पर भी हाथियों का झुण्ड नहीं मिल पाया। वन क्षेत्र के समीप डेरों पर रहने वाले किसानों से भी मदद मांगी गई थी कि अगर कहीं भी हाथियों का झुंड दिखाई दे तो फोन पर उन्हें तत्काल सूचना दें। परंतु जंगल की खाक छानने के बाद भी हाथियों का कोई झुंड नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि लखनऊ से उच्च अधिकारियों से बेबी एलिफेंट को किसी सेंटर में भेजने के लिए परमिशन मांगी गई है। जब तक परमिशन नहीं आती, तब तक नन्हे हाथी को उसकी मां से मिलाने के प्रयास करते रहेंगे।
Leave a comment