newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

महात्मा, दास देव जैसी बॉलीवुड फिल्मों में आ चुके हैं नजर

सोशल मीडिया पर लुक किया जा रहा है पसंद

‘सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार’ में मुख्य विलेन गणेश शंकर सोनी (ध्रूमपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है)

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गणेश शंकर सोनी ने मारी जबरदस्त एंट्री

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता गणेश शंकर सोनी ने अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया है। उन्होंने हाल ही में भोजपुरी फिल्म “सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार” से मुख्य विलेन के रूप में जबरदस्त एंट्री मारी है। गणेश शंकर सोनी अब भोजपुरी फिल्मों में तहलका मचाने आ गए हैं। इससे पहले ये महात्मा, दास देव जैसी बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके हैं। “सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार” फ़िल्म के सेट पर गणेश शंकर सोनी ने अपने लुक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

‘सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार’ में मुख्य विलेन गणेश शंकर सोनी

‘सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार’ का हिस्सा बनने पर गणेश शंकर सोनी काफी ज्यादा खुश हैं। फिल्म के विलेन द्वारा एक बयान भी शेयर किया गया है कि “जब मैंने “सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार” का वन लाइनर सुना तो, उसी समय तय कर लिया था कि मुझे इस फ़िल्म का हिस्सा बनना है। इस सफर की शुरुआत करते हुए मैं काफी रोमांचित हूँ।”

‘सजनी चुरा लिहली दिलवा हमार’ में मुख्य विलेन गणेश शंकर सोनी

यह फ़िल्म एक एक्शन थ्रिलर, रोमांटिक फिल्म है। निर्देशक विवेक सिंह हैं। वहीं इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर भी गणेश शंकर सोनी हैं। इनके अलावा इस फ़िल्म में सुधांशु कृष्ण राय, पूजा तिवारी, गिरीश शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, अशोक पाठक, व अन्य कलाकर नजर आएंगे।

Posted in , , , ,

Leave a comment