newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एसपी के निर्देशन में थाना सदर बाजार पुलिस को हासिल हुई सफलता

झांसी पुलिस ने पकड़े चार जुआरी, एक सटोरिया

झांसी। थाना सदर बाजार पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे, जामा तलाशी व फड़ से कुल 2250 रुपए बरामद किए गए हैं। वहीं एक सटोरिया भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पुलिस ने बृजेन्द्र कुमार पुत्र बलदेव प्रसाद निवासी मस्जिद के आगे भट्टागाँव थाना सदर बाजार झांसी, नरेश सक्सेना पुत्र कुंजीलाल निवासी राय मुहल्ला हंसारी थाना प्रेमनगर जनपद झांसी, नरेश अहिरवार पुत्र बाबूलाल नि0 बंगला नं0 76 कैण्ट थाना सदर बाजार झांसी, गंगा प्रसाद पुत्र रामचरन नि0 बंगला नं0 58 कैण्ट थाना सदर बाजार झांसी को टाल मुहल्ला मण्डी के अंदर पीपल के पेड़ के नीचे थाना सदर बाजार से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी में 140 रुपए, माल फड़ 2110 रुपए कुल 2250 रुपए व 52 अदद ताशपत्ता बरामद किए गए। इस मामले में थाना सदर बाजार झांसी में मु0अ0सं0 83/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम दर्ज कराया गया।

वहीं पुलिस ने टाल मुहल्ला मण्डी के अंदर टीन शेड के नीचे थाना सदर बाजार से एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नन्दकिशोर अहिरवार (50 वर्ष) पुत्र सनमल लाल निवासी खिरकपट्टी थाना सदर बाजार झांसी को गिरफ्तार किया गया। उसकी जामा तलाशी में 640 रुपए व 02 अदद गत्ता सट्टा पर्चा, 01 अदद पेन बरामद किया गया। उसके खिलाफ थाना सदर बाजार झांसी में मु0अ0सं0 84/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम (सट्टा) अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह, उप निरीक्षक बृजकिशोर द्विवेदी, कांस्टेबल जगतपाल, आकाश साहू व भूपेन्द्र प्रसाद शामिल रहे।

Posted in ,

Leave a comment