newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गैस सिलेंडर ब्लास्ट में महिला सहित दो घायल

सिलेंडर रिफलिंग करते समय हुआ धमाके से मचा इलाके में हड़कंप

नहीं रुकी अवैध रिफलिंग तो होते रहेंगे सिलेंडर में धमाके

बिजनौर। जिले में घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफलिंग पर रोक नहीं लग पा रही है। यही कारण है कि कांशीराम कॉलोनी में रिफलिंग करते समय सिलेंडर का पाइप फट गया। जबरदस्त धमाके से मकान का दरवाजा तक टूट गया। हादसे में घायल महिला व एक अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रतीकात्मक चित्र

थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के बैराज रोड स्थित कांशीराम कॉलोनी में सोमवार को एक घर में बड़े गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडर में रिफिलिंग करने के दौरान अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान में लगा दरवाजा व अन्य सामान टूट गया।

धमाके की तेज आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के काफी लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। बताया गया कि सिलेंडर का पाइप अचानक फट गया। हादसे में पूजा नामक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं लोगों का कहना है कि अवैध रिफलिंग पर रोक लगाने के किसी प्रकार के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी दिन बड़े हादसे को रोका नहीं जा सकेगा। वाहनों, दुकानों, होटल, ढाबों में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर प्रयोग में लाए जाते हैं। संबंधित विभाग साल छह महीने में एक आध बार जागता है और कर्तव्य की इतिश्री कर फिर कुंभकर्णी नींद सो जाता है।

Posted in ,

Leave a comment