newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुलदार को मारने की मांग पर अड़ गए आक्रोशित ग्रामीण

वन विभाग कर्मियों के उड़े होश, बमुश्किल गांव से बाहर निकाला पिंजरा

अबोध बालक का शिकार करने वाला आदमखोर गुलदार पिंजरे में हुआ कैद

~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर

बिजनौर। एक दिन पहले गांव हसन अलीपुर धर्मा उर्फ खत्री वाला में 13 वर्षीय अबोध बालक का शिकार करने वाला गुलदार शुक्रवार को वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया है। गुलदार के पकड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीण गुलदार को मारने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुँची पुलिस व वन विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल पिंजरे में बंद गुलदार को गांव से बाहर निकाला। गुलदार के पकड़े जाने की खबर से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

थाना क्षेत्र के गांव खत्री वाला में गुरुवार को पदम सिंह के 13 वर्षीय पुत्र जिगर को गुलदार घर से उठा कर ले गया था। घर के पीछे गन्ने के खेत में ले जाकर उसके शव को नोंच कर खा लिया था। सूचना पर पहुँचे अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था। भीड़ को समझाने के बाद जिगर के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पिंजरा लगा दिया था। गुरुवार की रात्रि उक्त गुलदार वापस किशोर के शव को खाने के लिए उसी स्थान पर पहुंचा और वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। सवेरे गुलदार को पिंजरे में कैद देख ग्रामीणों ने गुलदार को पिंजरे में ही मारने की बात कहनी शुरू कर दी। पिंजरे में बंद गुलदार को मारने की बात सुनकर वन विभाग कर्मचारियों के होश उड़ गए। इसके बाद कर्मचारियों ने बढ़ापुर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष सुमित कुमार राठी तत्काल मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों को समझाने में जुट गए। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी आनन-फानन में मौका मिलते ही पिंजरे में बंद गुलदार को तुरंत ही वाहन में लादकर ले गए। गुलदार के पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में डीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि पिंजरे में कैद होने वाला गुलदार वही है, जिसने बालक जिगर को अपना शिकार बनाया है। गुलदार के पकड़े जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। परमिशन मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment