newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

श्री ब्राह्मण सभा समिति (रजि.) ने किया था श्री परशुराम द्वार बनवाने हेतु आग्रह

अल्प समय में ही हो गया निर्माण कार्य पूरा

ब्राह्मण समाज के मान सम्मान पर आने नहीं दी जाएगी आंच: अशोक राणा

~विभूतिकांत शर्मा, धामपुर

बिजनौर। ब्राह्मण समाज के मान सम्मान पर कभी कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। यह वचन विधायक अशोक राणा ने दिया।

श्री ब्राह्मण सभा समिति (रजि.) द्वारा कुछ समय पहले विधायक अशोक कुमार राणा से विकास खण्ड अल्लैहपुर धामपुर के सामने मुरादाबाद रोड पर श्री परशुराम द्वार बनवाने हेतु आग्रह किया गया था। विधायक द्वारा अल्प समय में ही उक्त द्वार बनवा दिया गया। इसी के निमित्त श्री ब्राह्मण सभा समिति (रजि.) द्वारा विधायक श्री राणा के निवास पर उनको स्मृति चिह्न भेंट कर धन्यवाद व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि ब्राह्मण हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है, ब्राह्मणों ने सदैव समाज का सही मार्गदर्शन किया है। साथ ही वचन दिया कि ब्राह्मण समाज के मान सम्मान पर कभी कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विभूतिकांत शर्मा, मंत्री संजय शर्मा बिल्लू, गुरु श्री हरिओम शर्मा और मनमोहन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment