अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने किया महामंडलेश्वर श्री कैलाशानंद गिरि जी का स्वागत
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा0 के प्रदेश प्रवक्ता लोकेश भारद्वाज के निवास पर महामण्डलेश्वर श्री कैलाशानन्द गिरी जी महाराज जी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने गुरु जी का स्वागत किया। पंडित लोकेश भारद्वाज ने गुरू जी को भगवान परशुराम जी का चित्र भेट किया। गुरू जी का आशीर्वाद पाकर सभी सम्मानित बन्धु प्रसन्न हुए।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजवीर शर्मा, मंडल संयोजक सुबोध शर्मा, सर्वेश शर्मा, ऋषभ शर्मा, अमित शर्मा, गिरमान दत्त शर्मा, नरेंद्र शर्मा, शोभित शर्मा, चंद्रभान शर्मा, निखिलेश शर्मा, सुनिल शर्मा, रोहित शर्मा, रविन्द्र शर्मा, विशंभर शर्मा, इन्द्रेश शर्मा, अभिषेक भारद्वाज, धर्मेंद्र सिंह, विपिन, गंगाराम आदि शुभचिंतक उपस्थित रहे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा0 के प्रदेश प्रवक्ता लोकेश भारद्वाज ने कार्यक्रम के लिए सरपरस्त बड़े भाई डाक्टर अनिल शर्मा व कोतवाल राजकुमार शर्मा का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारा सम्मान बढ़ाया, हमारा परिवार ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करता है।
Leave a comment