newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिला बिजनौर में गुलदार के हमले में 18वीं मौत

नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगा मुआवजा

गुलदार ने 14 वर्षीय बालक को बनाया निवाला

बिजनौर। हीमपुर दीपा थानांतर्गत रेहरा गांव में बच्चों के साथ जंगल गए 14 वर्षीय बालक को गुलदार ने हमला कर मार डाला। इस साल जिले में गुलदार के हमले में यह 18वीं मौत है। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे के साथ ही क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की भी मांग की है।

थाना बढ़ापुर के बरखेड़ा गांव निवासी अलफेज (14 वर्ष) पुत्र शमीम चार दिन पूर्व मामा इमरान के गांव रेहरा आया था। बताया गया है कि गुरुवार दोपहर वह बच्चों के साथ खेलते हुए गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में चला गया। इस बीच अकरम के गन्ने के खेत में गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। अलफेज के गायब होने पर बच्चों ने गांव पहुंच कर इमरान को जानकारी दी। इस पर ग्रामीण इकट्ठा होकर बालक की तलाश में निकले। खेत में किशोर उन्हें मृत अवस्था में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके गले पर गहरे घाव के निशान थे। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से गुलदार दिखाई दे रहा है। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने तथा मुआवजे की मांग की है।

Posted in ,

Leave a comment