मेज़बान को देना पड़ता है एक एक प्लेट के हिसाब से पैसा
उतना ही लें थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में!!

शादियों का सीज़न है !! कृपया ध्यान दें !! खुद के पैसे की आइसक्रीम खाते हैं, तब ढक्कन भी चाट लेते हैं। बीस रुपए के पानी बताशे का एक बूंद पानी तक नहीं छोड़ते। फिर किसी की शादी में इतनी प्लेट भरते क्यों हैं ? 🤔 …और अगर आपके साथ कोई छोटा बच्चा है, तो उसके लिए अलग से प्लेट लेने की क्या ज़रूरत है? आपको पता है न कि मेज़बान को एक एक प्लेट के हिसाब से पैसा देना पड़ता है। किसी का पैसा क्यों बर्बाद करें? विचार अवश्य करें। उतना ही लें थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में!! 😔😟🙏

Leave a comment