newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एक के बाद एक, तीन मौत का गवाह बना वर्ष 2023

पहले बेटी, फिर पत्नी और अब ट्रांसपोर्टर ने गंवाया बेटा

मेरठ। इसे नियति ही कहा जाएगा कि सुपरटेक ग्रीन विलेज निवासी ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के लिए वर्ष 2023 तीन मौत का गवाह बना। पहले जून माह में उनकी बेटी यशोदा की मौत ससुराल में हुई। इसके बाद अगस्त में बीमारी के कारण पत्नी गुड्डी की मौत हो गई और अब बेटे विक्की की हत्या कर दी गई।

सुनील के अनुसार उन्होंने 20 सितंबर 2019 को बेटी यशोदा की शादी दिल्ली के उत्तराखंड एंक्लेव निवासी सुमित से की थी। ससुराल पक्ष की मांग के मुताबिक दहेज नहीं देने पर 20 जून 2023 को यशोदा की हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पति सुमित, ससुर विनोद और जेठ अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं किडनी खराब होने के कारण लंबे समय से बीमार सुनील शर्मा की पत्नी गुड्डी की मौत 20 अगस्त 2023 को  हो गई। सुनील के अनुसार परिवार में दो मौतों से वह पहले ही टूट चुके थे, रात को नींद भी नहीं आती। सुनील का बड़ा बेटा रिंकू शादीशुदा है।

Murder IN Meerut: transporter son killed by hitting him on the head after fed chaat-kulcha, body found on the

गौरतलब है कि सुपरटेक ग्रीन विलेज के ई-502 फ्लैट में रविवार को ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के बेटे विक्की शर्मा (28) की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। शाम छह बजे उसका बड़ा भाई रिंकू घर पहुंचा तो वारदात की जानकारी हुई। रिंकू की सूचना पर पिता और बाद में एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीओ कोतवाली अमित राय, ब्रह्मपुरी थाने से इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

छह महीने पहले शिफ्ट हुए थे सुपरटेक ग्रीन विलेज

पहले सुनील शर्मा परिवार समेत ब्रह्मपुरी के शिवशक्ति नगर में रहते थे और 29 मई 2023 को सुपरटेक ग्रीन विलेज में शिफ्ट हुए। उनका टीपीनगर में ट्रांसपोर्ट और बॉडी मेकिंग का कारोबार है। बड़ा बेटा रिंकू भी उनके साथ ही काम देखता है। शाम को सुनील और रिंकू काम पर गए थे। उनका छोटा बेटा विक्की घर पर अकेला था। सुनील शर्मा ने बताया कि दस जनवरी को विक्की का जन्मदिन आने वाला था। विक्की की शादी के लिए कई जगह से रिश्ते भी आ रहे थे। उनकी दूसरी बेटी दीपाली की शादी दिल्ली के विनोद नगर में हुई है।

हत्या की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सीडीआर निकालने के लिए सर्विलांस टीम लगाई गई है। मृतक का मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। – पीयूष सिंह, एसपी सिटी

Murder IN Meerut: transporter son killed by hitting him on the head after fed chaat-kulcha, body found on the
किचन की स्लैब पर रखे चाट कुलचे 

रिंकू की पत्नी बच्चों के साथ गई हुई है मायके
रिंकू की पत्नी वैष्णवी अपने बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने मायके इटावा गई हुई है। विक्की ही अपने भाई रिंकू और पिता सुनील शर्मा को खाना बनाकर खिलाता था। वारदात वाले दिन दोपहर को विक्की ने पिता को ऑफिस जाने के पहले चाट-कुलचे खिलाए थे।

बेटी के ससुरालियों पर हत्या का शक
सुनील शर्मा ने एसपी सिटी पीयूष सिंह के समक्ष किसी से रंजिश से इंकार करते हुए बताया कि वह काॅलोनी में भी बहुत कम लोगों से ही संपर्क में रहते हैं। उन्होंने बेटी यशोदा के ससुराल वालों पर हत्या का शक जताया। बताया गया है कि मुल्ताननगर के पांच युवकों से विक्की की दोस्ती थी।

Posted in , ,

Leave a comment