प्रॉपर्टी और घरेलू विवाद में मारी थीं चार गोलियां
एसओजी और सर्विलांस टीम ने महज कुछ घंटों में किया खुलासा
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से मिली कामयाबी
खुलासा : बड़ा भाई ही निकला ट्रांसपोर्टर पुत्र विक्की का कातिल
मेरठ। सुपरटेक ग्रीन विलेज के ई-502 फ्लैट में रविवार को ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के बेटे विक्की शर्मा (28) की हत्या उसके बड़े भाई रिंकू ने की थी। उसने रुपए, प्रॉपर्टी और घरेलू विवाद में विक्की को चार गोलियां मारी थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी और सर्विलांस टीम ने महज कुछ घंटों में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से यह खुलासा कर दिया।

ऐसे हुआ खुलासा
रविवार दोपहर में पिता सुनील शर्मा और रिंकू ने घर आकर छोले कुल्चे खाए। फिर सुनील शर्मा के ऑफिस चले जाने के बाद रिंकू ने छोटे भाई विक्की को गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। एसओजी और पुलिस ने शाम छह बजे तक ग्रीन विलेज में आने जाने वालों का रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। परिवार के सदस्य और संदेह के घेरे में आए लोगों के मोबाइल लोकेशन की जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रिंकू रविवार दोपहर 12:17 पर घर से बाहर निकला जबकि उसने 12 बजे से पहले ही घर से बाहर जाने का बयान दिया था। पुलिस ने रिंकू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। रिंकू ने बताया कि हत्या करने के बाद वह पिता के ऑफिस चला गया था। शाम को उसने वापस आकर भाई की हत्या की खबर पुलिस को दी। प्रॉपर्टी विवाद और पारिवारिक कलह में उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया गया है। पहले पुलिस मान रही थी कि किसी धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है। सोमवार को शव के पोस्टमार्टम में सिर से तीन और पेट से एक बुलेट बरामद हुई।
क्या है मामला?
ब्रह्मपुरी थानांतर्गत सुपरटेक ग्रीन विलेज निवासी सुनील शर्मा टीपीनगर में ट्रांसपोर्ट और बॉडी मेकिंग के कारोबारी हैं। बड़ा बेटा रिंकू भी उनके साथ काम देखता है। रिंकू की पत्नी वैष्णवी अपने बच्चों के साथ मायके इटावा गई हुई है। रिंकू के अनुसार शाम करीब छह बजे वह घर पहुंचा तो सोफे पर विक्की का शव मिला था।
आरोपी ने तमंचे से छोटे भाई को चार गोली मारी थी।उसकी निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने बताया है कि विक्की का चाल चलन भी ठीक नहीं था। ~पीयूष सिंह, एसपी सिटी
एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से वारदात का खुलासा हो गया है। प्रॉपर्टी डीलर के बड़े बेटे ने ही छोटे भाई की हत्या को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
Leave a comment