newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आदिशक्ति कामाख्या पीठ विदुर कुटी में होगी अष्टधातु प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा

मकर संक्रांति से शुरू होगा प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव

मुरादाबाद/ बिजनौर। आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी में मां कामाख्या देवी की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने दी है।

उन्होंने बताया कि अष्टधातु की प्रतिमा आश्रम में आ गई है और मां कामाख्या देवी की पूजा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए 03 फरवरी 2024 से विदुर कुटी में कार्यक्रम प्रारंभ होगा, 14 फरवरी को पूर्णाहुति होगी। 14 दिसंबर को ब्राह्मण महाकुंभ कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ समाजसेवी, धर्माचार्य, महामंडलेश्वर को निमंत्रण देना प्रारंभ किया जाएगा। जो महान हस्तियां कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, उन सभी का परिचय आप सबके साथ-साथ साझा कर लिया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक जी अध्यक्ष अखंड परशुराम अखाड़ा हरिद्वार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे। आप सभी से अपेक्षा है कि आप भी अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई सुझाव या कोई विचार आए तो साझा जरूर करें।

03 वर्ष से मां कामाख्या की अखंड साधना

मुरादाबाद में हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय कार्यालय स्थित साधना कक्ष में पिछले 03 वर्ष से मां कामाख्या की अखंड साधना हो रही है। पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने सांसारिक सुख सुविधा छोड़कर माता रानी के शरण में अपने आप को अर्पित कर दिया है। यहां पर महाराज जी सभी भक्तों से सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक चर्चा करते हैं। यह जानकारी गिरीश शर्मा आश्रम कोषाध्यक्ष व स्वामी जी के प्रतिनिधि ने दी है।

Posted in , ,

Leave a comment