मंडावर, शेरकोट और बढ़ापुर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से उड़े हुए हैं ग्रामीणों के होश
वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार पकड़वाने की मांग
सड़क किनारे बैठा गुलदार दिखाई देने से मचा हड़कंप
बिजनौर। जिले के मंडावर, शेरकोट और बढ़ापुर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार पकड़वाने की मांग की है।
मंडावर क्षेत्र के गांव लायकपुरी मोड़ के निकट बुधवार की देर शाम ईंट भट्ठे के पास गुलदार दिखाई देने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंम मच गया। वहां से निकल रहे, कार सवार युवकों ने गुलदार को बैठा देख गुलदार की वीडियो बना ली।

गुलदार के दिखाई देने से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। उन्हें डर है कि कहीं गुलदार किसी को अपना निवाला ना बना ले। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार पकड़वाने की मांग की है।
दूसरी ओर शेरकोट क्षेत्र में गुलदार ने फिर से एक गोवंश को अपना निवाला बना लिया। क्षेत्र में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव उमरपुर आशा तिपरजोत मार्ग पर बंदे के निकट ग्रामीण रूपेंद्र सिंह बुधवार को गन्ना छीलने के लिए खेत पर पहुंचे, तो वहां गुलदार के हमले में मृत बछिया का शव देखा। इस पर गुलदार होने की आशंका में गांव वापस आ कर ग्रामीणों को सूचना दी। रूपेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, दुष्यंत सिंह आदि ने बताया कि निराश्रित घूम रहे गोवंश में से एक बछिया को किसी समय गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना लिया।

बढ़ापुर क्षेत्र में सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक के पीछे गुलदार दौड़ पड़ा। युवक ने बामुश्किल भागकर जान बचाई। बढ़ापुर के मोहल्ला गड़रियान निवासी मनोज रोजाना सुबह के समय घूमने के लिए बढ़ापुर-नगीना मार्ग पर जाता है। बुधवार की सुबह नकटा नदी मैरिज हॉल के पास गुलदार खेत से निकलकर सामने आ गया। गुलदार को देखकर मनोज के होश उड़ गए और वह शोर मचाते हुए दौड़ पड़ा। शोर सुनकर पुल के पास साफ सफाई कर रहे नगर पंचायत कर्मी मौके की ओर दौड़े। लोगों को देख गुलदार खेतों में घुस गया। लोगों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।
WhatsApp पर newsdaily24.news.blog चैनल फ़ॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaBE3AVEQIafb4CxPL2I
Leave a comment