सर्दियों में गुलदार के हमलों का खतरा और ज्यादा बढ़ा
इस साल 19 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं गुलदार
बिजनौर। लाख कोशिशों के बावजूद जिले में गुलदार का आतंक खत्म नहीं किया जा सका है। आधे से ज्यादा क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी जारी है। सर्दियों के मौसम में गुलदार के हमलों का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। इस साल विभिन्न क्षेत्रों में 19 लोग गुलदार का निवाला बन चुके हैं।

17 फरवरी 2023 को नगीना के गांव किरतपुर में किशोरी अदिति बनी शिकार।
04 मार्च 2023 को नहटौर के गांव बल्लाशेरपुर में मासूम पूर्वी (5 वर्ष) पुत्री अंकित को गुलदार ने मार डाला।
18 मार्च 2023 को नगीना के गांव काजीवाला में मिथिलेश (45 वर्ष) को मौत के घाट उतारा।
19 अप्रैल 2023 को अफजलगढ़ के गांव सीरवासुचंद में तुंगल सैनी (70 वर्ष) को मार डाला।
23 अप्रैल 2023 की रात रेहड़ के गांव उदयपुर चांदपुर में मासूम अशी (5 वर्ष) पुत्री रिजवान को गुलदार घर उठा कर ले गया और मार डाला।
25 अप्रैल 2023 की रात रेहड़ के गांव मूसापुर में मासूम खुशी (6 वर्ष) पुत्री देकटंद सैनी को घर से उठाकर ले गया और मार डाला।
26 अप्रैल 2023 की सुबह घूमने निकले युवक राहुल (25 वर्ष) पुत्र युद्धिष्ठिर पर हमला करते हुए मौत के घाट उतारा।
21 जून को अफजलगढ़ के मोहम्मदपुर राजौरी निवासी कमलेश को उत्तराखंड की सीमा में मार डाला।
22 जून को रेहड़ के गांव बादशाहपुर में गुलदार ने हमला कर दस वर्षीय बच्चे अभिजोत को मौत के घाट उतारा।
17 जुलाई को कोतवाली देहात गांव मखवाड़ा में खेत में काम कर रही महिला गुड्डी पत्नी धर्मवीर बनी गुलदार का निवाला।
27 जुलाई को नगीना थाना क्षेत्र के गांव तैलीपुरा में खेत से युवक संदीप उठा ले जा कर मार डाला।
30 जुलाई को रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी जमुना देवी (19 वर्ष) पुत्री शमशेर सिंह को बनाया निवाला।
02 अगस्त को कोतवाली देहात के गांव सिकंदरपुर में ब्रह्मपाल (65 वर्ष) को गुलदार ने बनाया निवाला।
27 अगस्त को अफजलगढ़ में भूतपुरी के शाहपुर जमाल में सुबह चारा लेने गई गोमती को मारा।
28 अगस्त को नगीना रेंज के बढ़ापुर के भोगपुर खदरी में गुलदार घर के आंगन से करन (13 वर्ष) पुत्र अमर सिंह के उठा ले जा कर मार डाला।
28 सितंबर को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल में दुकान से लौट रहे नैतिक (10 वर्ष) पुत्र संजय को गुलदार ने बनाया निवाला।
02 नवबर 2023 की रात बढ़ापुर क्षेत्र के गांव खत्रीवाला निवासी पदम सिंह के पुत्र जिगर (14 वर्ष) को गुलदार घर से उठाकर ले गया और मार दिया।
30 नवंबर 2023 की दोपहर को हीमपुर दीपा के गांव सब्दलपुर रेहरा में गन्ने के खेत में अल्फेज पुत्र शमीम निवासी बेरखेड़ा को मार डाला।
18 दिसंबर 2023 को नहटौर के गांव बड़ियोवाला में नैना (6 वर्ष) पुत्री महेंद्र पर किया हमला, धामपुर में उपचार के दौरान मौत।
किसान पर भी गुलदार ने किया हमले का प्रयास
बिजनौर। नहटौर के गांव बड़ियोवाला में नैना (6 वर्ष) पुत्री महेंद्र को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार ने किसान यशवीर सिंह पर भी हमले का प्रयास किया था। यशवीर सिंह ने बताया कि जब वह बाइक से दीपक जलाने के लिए जा रहा था, तभी जिद करके नैना भी पीछे बैठ गई। कुछ दूरी पर बाइक को खड़ी कर पैदल ही देवता मंदिर पर जाते समय गुलदार ने पीछे से हमला नैना पर घायल कर दिया। पीछे मुड़कर गुलदार को देखा तो शोर मचाया, इस पर गुलदार ने हमले का प्रयास किया।
Leave a comment