प्रेस क्लब की बैठक में गुस्से का इजहार
खबर संकलन में प्रशासनिक असहयोग पर सुल्तानपुर में पत्रकार आंदोलित

जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना से बुधवार को होगी सामूहिक वार्ता
~Deepankush Chitransh, December 19, 2023

सुल्तानपुर। खबर संकलन में प्रशासनिक सहयोग को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकारों की आपसी वार्ता मंगलवार को हुई। इस दौरान समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार कवरेज के दौरान असहयोग और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पत्रकारों ने गुस्से का इजहार किया।

इस दौरान जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव से वार्ता करते हुए बुधवार को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना से 20 दिसंबर बुधवार दोपहर 11 बजे कलेक्ट्रेट में मुलाकात का समय लिया गया है। डीएम से वार्ता कर समाचार संकलन के दौरान आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा और इसके समाधान के लिए वार्ता की जाएगी।

बैठक में पत्रकार अवधेश शुक्ला, दर्शन साहू, दिनेश श्रीवास्तव, नरेंद्र द्विवेदी, पंकज पांडेय, राकेश तिवारी, श्रीकृष्ण पांडेय, संतोष यादव, बृजेश श्रीवास्तव, सुभाष पाठक, अंकित राय, आशुतोष मिश्र, सर्वेश सिंह, दीपांकुश चित्रांश, मंजुल निगम, धर्मेन्द्र सोनी, अनुराग द्विवेदी, जयशंकर दूबे, संतोष पांडेय, सतीश मिश्र, रवि दूबे, इम्तियाज रिजवी, केडी शुक्ला, रवि श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास्तव, मोहम्मद साकिब, जावेद अहमद, सूर्य प्रकाश तिवारी, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र वर्मा, हसन मेंहदी, नारायण राय, सरफराज आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Leave a comment