newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चोरी रोकने के लिए यूपी सरकार ने की ई-स्टांप की व्यवस्था

घर बैठे डाउनलोड करें रुपए 100 तक के स्टांप पेपर

लखनऊ (एजेंसी)। छोटे स्टांप पेपर के लिए अब लोगों को कचहरी या वेंडर के यहां नहीं जाना होगा। जल्द ही लोग घर बैठे रुपए दस से लेकर रुपए 100 तक के स्टांप पेपर ऑनलाइन निकाल सकेंगे। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है। उच्च स्तर पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है।

यूपी सरकार ने चोरी रोकने के लिए ई-स्टांप की व्यवस्था की है। लाइसेंस लेने वाले वेंडर को इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर निकालने की सुविधा दी गई है। लोगों को अभी छोटे स्टांप पेपर लेने के लिए वेंडर के यहां या कचहरी जाना पड़ता है और इसके एवज में कुछ शुल्क भी अदा करना पड़ता है। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग का मानना है कि ई-स्टांप को ऑनलाइन किया जा चुका है। इसमें सभी कीमतों के स्टांप पेपर हैं, तो क्यूं न छोटे स्टांप पेपर लोगों को स्वयं डाउनलोड कर निकालने की सुविधा दे दी जाए। उनके द्वारा निकाले गए स्टांप पेपर को ही मान्य कर दिया जाए। इस मामले में उच्च स्तर पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराने की तैयारी है।

Posted in

Leave a comment