पत्रकारों की अनदेखी कर रही हैं सरकारें
प्रथम प्रेस महाकुंभ 06 जनवरी 2024 को हरिद्वार के पंत द्वीप में
देहरादून। उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन 06 जनवरी 2024 को जनपद हरिद्वार के पंत द्वीप में प्रथम प्रेस महाकुंभ का आयोजन करेगी। इसके लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।

इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक मामलों के विष्लेषक जीत मणि पैन्यूली ने कहा कि 350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना काल में राष्ट्र की सेवा करते अपना बलिदान दिया है। उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को सरकारें मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी, किन्तु देश के लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ समझे जाने वाले पत्रकार और उसके परिवार को उनके हाल पर छोड़ने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने 30 मई 2021 से 05 जून तक आपातकाल के समय धरना प्रदर्शन मौन व्रत अपने आवास लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी उत्तराखंड में किया। इस खबर को देहरादून से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। देश के युवा वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र कुमार् बीरानि ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया। खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया। पैन्यूली ने कहा कि उस पर देश के महामहिम राष्ट्रपति को निर्णय लेना है।
Leave a comment