newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रेंज कार्यालय परिसर में गड्डा खुदवाकर दबवाया

घायल अवस्था मे मिले बारहसिंगा की इलाज से पहले ही मौत

~शाहिद रज़ा खान, बढ़ापुर

बिजनौर। साहुवाला वन रेंज के अंतर्गत एक गांव में घायल अवस्था में मिले एक बारहसिंगा की रविवार को मौत हो गई। वन रेंजर द्वारा बारहसिंगा का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात रेंज कार्यालय परिसर में गड्डा खुदवाकर दबवा दिया गया।

शनिवार को दोपहर बाद साहुवाला वन रेंज के अंतर्गत आने वाले गांव जाफरपुर के समीप एक खेत में एक बारहसिंगा के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। इस पर साहुवाला वन रेंजर आरपी ध्यानी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा घायल बारहसिंगा को अपने साथ मौजा चकउदयचंद स्थित रेंज कार्यालय ले आये। रविवार को घायल बारहसिंगा के उपचार के लिये पशु चिकित्सक कौशल किशोर को बुलाया गया। घायल पशु का उपचार हो पाता, उससे पहले ही बारहसिंगा की मौत हो गई। सूचना रेंजर द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद पशु चिकित्सक कौशल किशोर व फहीम जावेद द्वारा बारहसिंगा का पोस्टमार्टम कर बिशरा सुरक्षित रख लिया गया। इस मौके पर वन दरोगा राकेश मेंदोला, वन रक्षक ओमकार, विकास कुमार आदि वन कर्मचारी मौजूद रहे।
इस बाबत जब साहुवाला वन रेंजर आरपी ध्यानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उम्र अधिक होने के कारण छलांग लगाते समय बारहसिंगा का पिछला हिस्सा काम नहीं कर रहा था। इस कारण उसे रेंज कार्यालय ले आये थे, जहां पर ठंड के कारण रविवार को बारहसिंघा की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।

Posted in

Leave a comment