newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

घसीट कर ले गया गन्ने के खेत में, शोर मचा कर ग्रामीणों ने भगाया

एक और मासूम पर गुलदार का हमला

~भुवन राजपूत, चांदपुर

बिजनौर। चांदपुर के ग्राम नाईपुरा निवासी मोहम्मद राशिद का पुत्र यासिर को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया परिजनों ने यासिर को आनंन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।

तहसील चांदपुर क्षेत्र के गांव नाईपुरा के मोहम्मद राशिद का परिवार गन्ना छीलने जंगल गया था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद राशिद का पुत्र यासिर रास्ते में खड़ा होकर गन्ना खा रहा था। तभी अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने मासूम पर हमला कर दिया और उसको घसीट कर गन्ने के खेत में ले गया। यासिर के साथ में खड़े एक और मासूम बालक ने यासिर को बचाने का प्रयास करते हुए शोर मचाया। शोर सुनकर राशिद व आसपास खेतों में गन्ना छील रहे परिवार के लोग गन्ने के खेत की तरफ़ दौड़ पड़े। लोगों को अपने तरफ़ आता देख गुलदार लड़के को छोड़ कर भाग गया। उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।

Posted in ,

Leave a comment