newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

वन विभाग ने किया रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

गांव के निकट तालाब में घुसा 7 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

~भुवन राजपूत, चांदपुर

बिजनौर। तहसील चांदपुर के गांव अकबरपुर तिगरी में एक विशालकाय अजगर सांप तालाब के किनारे देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 20 किलो से अधिक व लगभग 7 फिट लंबे विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची तो अजगर तालाब के गहरे पानी में जा चुका था। वन कर्मी उस पर नजर रखे हुए थे जैसे ही तीन दिन बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी दुष्यंत सिंह को सूचना मिली कि सांप पानी से बाहर आ गया है। इस पर वन अधिकारी ने चार सदस्यीय टीम मौके पर भेजी। कड़ी मशक्कत के बाद 20 किलो से अधिक व लगभग 7 फिट लंबा विशालकाय अजगर पकड़ा जा सका। टीम उसे रेस्क्यू कर क्षेत्रीय वन कार्यालय पर ले गए।

Posted in

Leave a comment